इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के सरकार के प्रयास में नागरिक समाज का सहयोग जरूरी है। सोमवार को मनाए जा रहे विश्व जनसंख्या दिवस पर एक संदेश में गिलानी ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में यह दिवस, बढ़ रही जनसंख्या की चुनौतियों और सामाजिक आर्थिक ढांचे पर इसके प्रभाव की ओर हमारा ध्यान खींचता है।" पाकिस्तान की जनसंख्या 17 करोड़ से अधिक है। समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, गिलानी ने कहा कि यह दिवस व्यापक राजनीतिक प्रतिबद्धता, नीतिगत सुधार, अधिक संसाधनों के इस्तेमाल और लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर, बढ़ रही आबादी को रोकने के लिए ठोस वैश्विक प्रयास की आवश्यकता को रेखांकित करता है। गिलानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, दुनिया की कुल आबादी में तीन अरब लोग 25 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह जनसंख्या समूह वरदान और अभिशाप दोनों बन सकता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इस चुनौती से विश्व किस रूप में निपटता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूसुफ रजा गिलानी, जनसंख्या