विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2012

गिलानी ने पाक में जल्द आम चुनाव के संकेत दिए

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव होने की संभावना जताने के साथ ही कहा है कि वह इस मसले पर अपने सहयोगियों तथा विपक्ष से बातचीत करेंगे।

गिलानी ने बीती रात स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से लौटने के बाद पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ चर्चा में संकेत दिए कि देश में आम चुनाव आम बजट के पारित होने के बाद किसी समय कराए जा सकते हैं ।

हालांकि देश में आम चुनाव मार्च 2013 में निर्धारित हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल पीएमएल (ए) तथा जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम समेत कई विपक्षी दलों ने समस्याओं से जूझ रहे राष्ट्र को उबारने के लिए जल्द चुनाव की मांग की है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने हाल ही में कहा था कि आम चुनाव अक्तूबर या नवंबर में हो सकते हैं ।

गिलानी ने कहा,  ‘‘पांचवें बजट के पारित होने के बाद चुनावी वर्ष शुरू हो जाएगा और हमारा विचार है कि चुनाव के बाद जल्द चुनाव हो सकते हैं। अगले चुनाव के समय का फैसला विपक्षी दलों तथा सरकार के सहयोगियों से चर्चा के बाद किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘राजनीति में कोई दीवार नहीं होती, केवल पुल बनाए जाते हैं। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव चाहते हैं। ’’उन्होंने कहा कि आम बजट मई में पेश किया जाएगा तथा मुद्दों पर बहस के लिए सांसदों को काफी समय मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yousuf Raza Gilani, Pakistan Government, यूसुफ रजा गिलानी, पाकिस्तान सरकार, Election In Pakistan, पाकिस्तान में चुनाव