विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

गाजा संकट : अपहृत माना जा रहा इस्राइली सैनिक मृत घोषित

गाजा संकट : अपहृत माना जा रहा इस्राइली सैनिक मृत घोषित
इस्राइली सैनिक हैदर गोल्डिन की फाइल तस्वीर (चित्र सौजन्य : एपी)
यरुशेलम:

जिस इस्राइली सैनिक को गाजा में अस्थायी संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान फिलस्तीनी बंदूकधारियों द्वारा अपहृत माना जा रहा था, उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

इस्राइली सेना ने घोषणा की कि गिवाती इन्फैन्ट्री ब्रिगेड का 23-वर्षीय सैनिक हैदर गोल्डिन शुक्रवार को लड़ाई में मारा गया। इस्राइल के रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख रब्बी के साथ कफार सबा शहर में सैनिक के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की।

सैनिक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इससे पूर्व सेना ने कहा था कि उसका मानना है कि सैनिक को शुक्रवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता से संघर्ष विराम लागू होने के करीब एक घंटे बाद ही हमास के एक हमले में पकड़ लिया गया।

हमास ने शनिवार को सैनिक को कथित तौर पर अपहृत किए जाने से अलग रखा। कथित अपहरण की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून और अन्य ने सैनिक की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की।

समझा जा रहा था कि सैनिक का शुक्रवार को कथित अपहरण किया गया। इसके तत्काल बाद इस्राइल ने भूभाग में सघन तलाशी अभियान चलाया और भीषण गोलाबारी की, जिसमें कई फिलस्तीनी मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com