त्रिपोली:
नाटो के हवाई हमले में लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी का सबसे छोटा बेटा और तीन पोते मारे गए हैं। लीबिया सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने बताया, हमले में सैफ अल अरब गद्दाफी (29) और मुअम्मर गद्दाफी के तीन पोते मारे गए। उन्होंने बताया, सैफ अल अरब के आवास पर शनिवार रात जबर्दस्त हमला किया गया। लीबियाई शासक और उनकी पत्नी अन्य दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ वहां मौजूद थे। प्रवक्ता ने इस बात का जिक्र किया कि लीबियाई नेता बाल-बाल बच गए। वह ठीक हैं, उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा है। मुअम्मर गद्दाफी की पत्नी भी बाल-बाल बच गई, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा, देश के नेता की हत्या करने की यह एक प्रत्यक्ष कोशिश है। खबरों के मुताबिक इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है और वहां एक बम भी पड़ा हुआ है, जिसमें विस्फोट नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सैफ अल अरब गद्दाफी के छह बेटों में सबसे छोटा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, लीबिया, नाटो