विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2011

किसी अज्ञात स्थान पर दफनाया गया गद्दाफी का शव

मिसराता: दिवंगत लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी, उनके बेटे मुअत्तज्जिम और एक पूर्व सहायक के शवों को मिसराता के गोदाम क्षेत्र के फ्रीजर से निकालकर मंगलवार तड़के किसी अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया। यह जानकारी लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के एक सदस्य ने दी। एक टीवी चैनल के मुताबिक केवल चार लोगों की मौजूदगी में दफन कार्यक्रम किया गया। इन चार लोगों ने कुरान की कसम खाई कि वह किसी को भी इस कब्र के बारे में नहीं  बताएंगे। इससे  पहले स्थानीय सैन्य प्रवक्ता इब्राहिम बेटलमाल ने कहा कि शवों को आज दफनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को गोपनीय स्थानों पर दफनाया जाएगा ताकि बदले की भावना से इनकी कब्रों से कोई छेड़छाड़ न की जा सके। शवों को फ्रीजर से निकाले जाने के बारे में पूछने पर बेटलमाल ने कहा कि उसे दफनाए जाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। बहरहाल, सलेम अल-मोहनदेस नाम के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि कल देर शाम फ्रीजर से शवों को बाहर निकाल लिया गया। ये शव यहां पिछले चार दिनों से रखे थे। अल-मोहनदेस ने कहा, हमारा काम खत्म हो गया। उनका शव यहां से ले जाया गया है। मिसराता की सैन्य परिषद शवों को किसी अनजान जगह पर ले गयी है। मुझे नहीं पता कि इन्हें दफनाया जाएगा या नहीं। एसोसियेटेड प्रेस टेलीविजन न्यूज के दल ने कल देर शाम तीन गाड़ियों को गोदाम क्षेत्र से बाहर निकलते देखा। इसके बाद जब वह फ्रीजर में गए तो वह खाली था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, शव, दफन, Gaddafi, Body, Burial