विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

गांधी, इंदिरा, बेनजीर भुट्टो से लेकर डोनाल्ड ट्रंप... कौन-कौन से थे वे हथियार, जिनसे हुआ वार

ट्रंप से पहले भारत में राष्ट्रपति महात्मा गांधी, पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या भी ऐसे ही खतरनाक हथियार से की गई थी. आइए जानते हैं गांधी, इंदिरा, बेनजीर और ट्रंप पर वार के लिए हमलावरों ने किस तरह के हथियारों का किया था इस्तेमाल:-

गांधी, इंदिरा, बेनजीर भुट्टो से लेकर डोनाल्ड ट्रंप... कौन-कौन से थे वे हथियार, जिनसे हुआ वार
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के लिए 'AR15-स्टाइल' राइफल का इस्तेमाल किया गया था.
नई दिल्ली:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले ने सभी को हैरान कर दिया है. ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली कर रहे थे, तभी एक शूटर ने 8 राउंड फायरिंग की. इनमें से एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया. इस घटना की जांच पुलिस, सीक्रेट एजेंट और FBI मिलकर कर रही है. सुरक्षा बलों ने वारदात में इस्तेमाल राइफल 'AR15-स्टाइल' को बरामद कर लिया है. इस राइफल की गिनती अमेरिका के सबसे कुख्यात हथियारों में होती है.

ट्रंप से पहले भारत में राष्ट्रपति महात्मा गांधी, पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या भी ऐसे ही खतरनाक हथियार से की गई थी. आइए जानते हैं गांधी, इंदिरा, बेनजीर और ट्रंप पर वार के लिए हमलावरों ने किस तरह के हथियारों का किया था इस्तेमाल:-

ट्रंप पर हमले के लिए हुए AR-15 स्टाइल राइफल का इस्तेमाल
AR-15 स्टाइल राइफल (AR 15-Style Rifle)को 'अमेरिका की राइफल' कहा गया है. यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक राइफल है और आर्मी की फाइटर M-16 राइफल से मिलती-जुलती है. आर्मलाइट नाम की कंपनी ने इसे डेवलप किया है. कहा जाता है कि वीडियो गेम के आने से यह राइफल अमेरिका में चर्चित हुई. AR-15 स्टाइल की राइफलें हल्की और कम रेंज वाली होती हैं. ये अपने टारगेट को एकदम से हिट कर सकती है. यह आमतौर पर 5.56 मिलीमीटर की गोली दागती है. इसकी रेंज 500 से 800 गज के बीच होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका के मार्केट में आसानी से खरीदी जा सकती है ये राइफल
AR-15 स्टाइल की राइफलें अमेरिका के मार्केट में आसानी से खरीदी जा सकती हैं. इस राइफल के दूसरे डिवाइस भी ईजी टू यूज़ यानी आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले होते हैं. लिहाजा एक बिना ट्रेनिंग लिया शख्स भी घातक निशाना लगा सकता है.

Video : 2 इंच से बची ट्रंप की जान, गोली लगने से 2-3 सेकेंड पहले सिर हिलाकर दिया मौत को चकमा

बेरेटा पिस्तौल से हुई थी महात्मा गांधी की हत्या
अब महात्मा गांधी की हत्या की बात करते हैं. 30 जनवरी 1948 की शाम महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गोली मारी गई थी. गोली मारने वाले शख्स का नाम नाथूराम गोडसे था. गोडसे (Nathuram Godse) ने महात्मा गांधी को जिस पिस्तौल से गोली मारी, वह सीरियल नंबर 606824 वाली 7 चैंबर की सेमी-ऑटोमेटिक M1934 बेरेटा पिस्टल (Beretta Pistol) थी. उन दिनों बेरेटा पिस्टल भारत में बहुत मुश्किल से मिलती थी. बेरेटा पिस्तौल अपने अचूक निशाने के लिए मशहूर थी. 

1526 से शुरू हुआ बेरेटा पिस्तौल का निर्माण
बेरेटा बनाने वाली कंपनी ने 1526 से वेनिस में बंदूक के बैरल का निर्माण करना शुरू किया था. पहले विश्व युद्ध की शुरुआत हुई तो कंपनी ने 1915 में इटली के सैनिकों को हथियार सप्लाई करना शुरू किया. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली समेत कई देशों के सैनिक इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत कैसे आई ये पिस्तौल?
सवाल उठता है कि बेरेटा पिस्तौल आखिर भारत कैसे आई? गोडसे ने जिस पिस्तौल से गांधी की हत्या की, वो किसकी थी... इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पिस्तौल साल 1934 में मैन्युफैक्चर की गई थी. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1934 या 1935 में इटली आर्मी के किसी अफसर को ये पिस्तौल मिली. जब जंग में इटली की सेना को ब्रिटिश आर्मी से हार का सामना करना पड़ा, तो एक ब्रिटिश अफसर ने वॉर ट्रॉफी के रूप में वह बेरेटा पिस्तौल अपने पास रख ली.

ट्रंप को गोली मारने वाले को मेलानिया ने "शैतान" बताया, जानें और क्या-क्या कहा 

इंदिरा गांधी की हत्या में हुआ किस हथियार का इस्तेमाल?
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद हुई थी. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के ही दो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून दिया था. हत्या के लिए सर्विस रिवॉल्वर स्टेनगन का इस्तेमाल किया गया था. पहले हमलावर का नाम बेअंत सिंह और दूसरे का नाम सतवंत सिंह था. इसमें बेअंत सिंह की जवाबी फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सतवंत सिंह का इलाज चला और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद तफ्तीश की गई तो केहर सिंह और बलबीर सिंह का नाम सामने आया. केहर सिंह बेअंत सिंह का रिश्तेदार था.

इंदिरा गांधी को मारी गई थीं 31 गोलियां
31 अक्टूबर 1984 की सुबह इंदिरा गांधी अपने घर 1 सफदरजंग रोड से बगल के बंगले में अपने ऑफिस 1 अकबर रोड पर जाने को निकलीं. 1 सफदरजंग रोड से की गेट पर आते ही इंदिरा ने अपने सिक्योरिटी गार्ड को नमस्ते कहा. इतने में बेअंत सिंह ने .38 बोर की सरकारी रिवॉल्वर स्टेनगन इंदिरा गांधी पर तान दी और फायरिंग कर दी. इसके बाद एक और सिक्योरिटी गार्ड सतवंत सिंह ने भी फायरिंग कर दी. कुल 31 गोलियां इंदिरा गांधी को मारी जाती हैं. बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने इंदिरा गांधी के जमीन पर गिरने के बाद भी फायरिंग जारी रखी थी. इसी दौरान रहस्यमय तरीके से बेअंत सिंह को गोली मार दी गई और उसकी तुरंत मौत हो गई. AIIMS में इंदिरा गांधी का इलाज चला. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Latest and Breaking News on NDTV

ब्रिटिश सबमशीन गन है स्टेन
स्टेन या स्टेनगन 9×19 मिमी चैम्बर वाली एक ब्रिटिश सबमशीन गन है. इसका इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध और कोरियाई युद्ध के दौरान ब्रिटिश और कॉमनवेल्थ फोर्स की ओर से बड़े पैमाने पर किया गया था. 

ट्रंप की ओर बढ़ती गोली की फोटो खींच ली, जानें कौन है कमाल का फोटोग्राफर

चुनावी रैली में हुई थी बेनजीर भुट्टो की हत्या
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को हत्या कर दी गई थी. ये मामला अभी भी लाहौर हाईकोर्ट में पेंडिंग है. बेनजीर भुट्टो अपनी मौत के वक्त तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रचार कर रहीं थीं. हत्या की शाम वह रावलपिंडी से एक चुनावी रैली संबोधित कर के लौट रही थीं. तभी हमलावर बेनजीर की कार के पास आया और उनको गोली मार दी. बाद में उसने खुद को भी उड़ा लिया. भुट्टो के साथ उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की भी जान गई थी. करीब 71 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भुट्टो की हत्या लेजर गन से की गई थी.

रेफरेंस लिंक

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस

इंडिया टुडे

स्क्रॉल

वायर्ड


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com