विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

कंसर्ट हॉल के हमलावर के रूप में एक फ्रांसीसी की पहचान की गई : पुलिस सूत्र

कंसर्ट हॉल के हमलावर के रूप में एक फ्रांसीसी की पहचान की गई : पुलिस सूत्र
पेरिस: पेरिस के कंसर्ट हॉल पर शुक्रवार रात धावा बोलने वाले चार लोगों में एक फ्रांसीसी नागरिक शामिल माना जा रहा है। वहां कम से कम 82 लोग मारे गए। पुलिस और जांच से जुड़े एक करीब सूत्र ने यह जानकारी दी है।

जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने एक फ्रांसीसी नागरिक का शव पाया है। उन्होंने संकेत दिया कि वह उन चार लोगों में शामिल रहा होगा, जिन्होंने बाटाक्लान कंसर्ट हॉल पर उन हमलों की एक कड़ी के रूप में हमला किया था, जिसमें पेरिस में 128 लोग मारे गए। उन्होंने इस व्यक्ति की पहचान या पृष्ठभूमि नहीं बताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस हमला, फ्रांस, बाटाक्लान कंसर्ट हॉल, फ्रांस्वा ओलांद, इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, फ्रांस में आपातकाल, Paris Attack, France, ISIS, Francois Hollande