फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (फाइल फोटो)
माल्टा:
कुछ दिनों पहले पेरिस में हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद सोमवार से फ्रांस की राजधानी में जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है और राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सभी देशों से संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौते का समर्थन करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही ओलांद ने आशंका जताई है कि कुछ देश इस प्रक्रिया में बाधा पहुंचा सकते हैं।
माल्टा में राष्ट्रमंडल सम्मेलन के दौरान 53 देशों के संगठन को संबोधित करते हुए ओलांद ने कहा कि इस ‘महत्वाकांक्षी’ समझौते पर पहुंचना मानव जाति का फर्ज़ है ताकि जलवायु परिवर्तन को काबू में किया जा सके। ओलांद ने चिंता जताते हुए कहा कि 'कई अलग मत रखने वाले इस सपने को सच नहीं होने देंगे।'
यह बातचीत 195 देशों वाले UNFCC के बैनर तले हो रही है जिसमें सर्वसम्मति के साथ किसी नतीजे को स्वीकार किया जाता है। ओलांद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हमें एक सम्पूर्ण समझौते पर पहुंचना होगा। ऐसे कुछ ही देश हैं जो इस प्रक्रिया में बाधक हैं क्योंकि उनका अभी भी मानना है कि कुछ बाध्याताएं उनके विकास में बाधक बनेंगी।
राष्ट्रमंडल सम्मेलन एक बेहतर मंच
सोमवार से फ्रांस की राजधानी में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा शुरू होगी और उससे पहले राष्ट्रमंडल सम्मेलन को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक समझा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि अपने भौगोलिक विस्तार और विविधता के कारण जी 7 शक्तियों से लेकर छोटे द्वीपीय देशों वाला राष्ट्रमंडल ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सूक्ष्म जगत है।’
मून के मुताबिक अगर राष्ट्रमंडल एक है तो यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि आप संयुक्त राष्ट्र की सभी विचारधाराओं को प्रस्तुत करते हैं। वहीं माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने 53 देशों के इस समूह में पर्यावरण परियोजनाओं के समर्थन के लिए एक अरब डॉलर राशि वाली ‘राष्ट्रमंडल हरित वित्त सुविधा’ का शुभारंभ किया।
माल्टा में राष्ट्रमंडल सम्मेलन के दौरान 53 देशों के संगठन को संबोधित करते हुए ओलांद ने कहा कि इस ‘महत्वाकांक्षी’ समझौते पर पहुंचना मानव जाति का फर्ज़ है ताकि जलवायु परिवर्तन को काबू में किया जा सके। ओलांद ने चिंता जताते हुए कहा कि 'कई अलग मत रखने वाले इस सपने को सच नहीं होने देंगे।'
यह बातचीत 195 देशों वाले UNFCC के बैनर तले हो रही है जिसमें सर्वसम्मति के साथ किसी नतीजे को स्वीकार किया जाता है। ओलांद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हमें एक सम्पूर्ण समझौते पर पहुंचना होगा। ऐसे कुछ ही देश हैं जो इस प्रक्रिया में बाधक हैं क्योंकि उनका अभी भी मानना है कि कुछ बाध्याताएं उनके विकास में बाधक बनेंगी।
राष्ट्रमंडल सम्मेलन एक बेहतर मंच
सोमवार से फ्रांस की राजधानी में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा शुरू होगी और उससे पहले राष्ट्रमंडल सम्मेलन को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक समझा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि अपने भौगोलिक विस्तार और विविधता के कारण जी 7 शक्तियों से लेकर छोटे द्वीपीय देशों वाला राष्ट्रमंडल ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सूक्ष्म जगत है।’
मून के मुताबिक अगर राष्ट्रमंडल एक है तो यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि आप संयुक्त राष्ट्र की सभी विचारधाराओं को प्रस्तुत करते हैं। वहीं माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने 53 देशों के इस समूह में पर्यावरण परियोजनाओं के समर्थन के लिए एक अरब डॉलर राशि वाली ‘राष्ट्रमंडल हरित वित्त सुविधा’ का शुभारंभ किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं