फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ( फाइल फोटो)
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से बात कर यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के उनके फैसले पर चिंता जताई. एलसी पैलेस ने यह जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल की जानकारी देने वाले वक्तव्य में कहा गया, ‘‘ यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने को लेकर अमेरिका के समर्थन की संभावना पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने चिंता जताई. ’’ इसमें कहा गया कि ऐसा कोई भी फैसला इजराइल और फलस्तीन के बीच बातचीत के तय पैमाने के भीतर होना चाहिए.
ट्रंप प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध फैसले को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी
इजराइल और फलस्तीन के बीच विवाद में यरुशलम का दर्जा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. ये दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं.
वीडियो : इवांका ट्रंप हैदराबाद में आयोजित सेमिनार में लिया था हिस्सा
फलस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने एएफपी को शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका यदि यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है तो इससे शांति प्रक्रिया तबाह हो जाएगी.
ट्रंप प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध फैसले को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी
इजराइल और फलस्तीन के बीच विवाद में यरुशलम का दर्जा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. ये दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं.
वीडियो : इवांका ट्रंप हैदराबाद में आयोजित सेमिनार में लिया था हिस्सा
फलस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने एएफपी को शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका यदि यरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है तो इससे शांति प्रक्रिया तबाह हो जाएगी.