विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

फ्रांस में चुनाव: सबकी जुबां पर चढ़ रहा रेस में सबसे आगे इस कैंडिडेट के अनोखे रोमांस का अफसाना

फ्रांस में चुनाव: सबकी जुबां पर चढ़ रहा रेस में सबसे आगे इस कैंडिडेट के अनोखे रोमांस का अफसाना
एमेनुअल मैकरान सबसे युवा प्रत्‍याशी हैं.(फाइल फोटो)
पेरिस: फ्रांस में हो रहे राष्‍ट्रपति चुनाव के बीच मुख्‍य मुकाबला दक्षिणपंथी नेता ली पेन और एमेनुअल मैकरॉन(39) के बीच माना जा रहा है. मैकरान की चर्चा इसलिए खास है क्‍योंकि वह सबसे कम उम्र के प्रत्‍याशी हैं और दूसरी बात यह है कि वह हाल ही में राजनीति में आए हैं. लेकिन इन सबसे इतर पूरे फ्रांस में उनकी प्रेम कहानी को काफी चटखारे के साथ कहा-सुना जाता है. यह बात उस दौर की है जब वह स्‍कूल में पढ़ते थे और उस दौरान अपने से उम्र में 24 साल बड़ी टीचर के साथ रोमांस में गिरफ्तार हो गए थे.

दरअसल मैकरान जब किशोरावस्‍था में थे तो स्‍कूल में टीचर ब्रिगिट ट्रोगनेक्‍स से उनको प्रेम हो गया. उस वक्‍त ब्रिगिट की शादी हो चुकी थी और वह तीन बच्‍चों की मां थीं. जब मैकरान के पिता को यह बात पता चली तो उन्‍होंने ब्रिगिट से कहा कि जब तक उनका बेटा 18 साल का बालिग नहीं हो जाता तब तक वह उससे दूर रहें. लेकिन ब्रिगिट ने ऐसा वादा करने से इनकार कर दिया. उस वक्‍त मैकरान 16 साल के थे और ब्रिगिट उनकी ड्रामा टीचर थीं. उनके संबंध बने रहे. नतीजतन 2007 में ब्रिगिट के अपने पति को तलाक देने बाद इन दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद तमाम मैगजीनों समेत पूरे फ्रांस में उनकी अनोखी लव स्‍टोरी के किस्‍से बहुत मशहूर हुए. एक किताब 'एमेनुअल मैकरान: ए परफेक्‍ट यंग मैन' में इस किस्‍से को बखूबी पेश किया गया है. इस सूरतेहाल में यदि मैकरान चुनाव जीतते हैं तो ब्रिगिट फर्स्‍ट लेडी बनेंगी. इस वक्‍त फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान पिछले रविवार को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान सात मई को होने जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: