विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

कराची में हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत

कराची में हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर में एक सीमा चौकी पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिंध के पुलिस महानिरीक्षक फयाज लघारी ने बताया कि हमलावरों ने कराची के मुख्य राजमार्ग पर स्थित सीमा चौकी पर गोलीबारी की।

यह घटना रात के लगभग 9.20 बजे की है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है।

यह घटना शहर में हुए दो विस्फोटों के तुरंत बाद हुई है जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी तथा 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, चार पुलिसवालों की हत्या, कराची में पुलिसवालों की हत्या, Pakistan, 4 Policemen Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com