विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

अफगानिस्तान में बम से खेल रहे चार बच्चों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक बम के साथ खेल रहे चार बच्चों की उस समय मौत हो गई, जब यह बम अचानक फट गया। चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं। इस घटना में एक अन्य बच्चा घायल हो गया है।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता जावेद फैजल ने बताया कि यह घटना मारूफ जिले के रसकाई जोन में अपराह्न् लगभग 2 बजे हुई।

अधिकारी ने कहा, बम से खेलने के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। एक अन्य परिवार का एक बच्चा घायल हो गया।

फैजल के मुताबिक, सभी मृतकों की उम्र 10 साल से कम थी और उन्होंने इस घटना के लिए तालिबानी आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है।

तालिबान, अफगानी एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों को परेशान करने के लिए अक्सर बमों का सहारा लेते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बम से खेलते बच्चों की मौत, अफगानिस्तान में बम, Afghanistan, Afghanistan Bomb, Kids Killed While Playing With Bomb