कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी का निधन हो गया है
दोहा:
महल में तख्तापलट में अपदस्थ किए गए कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी का रविवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे. कतर ने उनके निधन के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. शाही महल के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मौजूदा अमीर तमीम बिन हमद अल थानी के दादा और पूर्व शासक का रविवार को निधन हो गया. 1972 से लेकर 1995 तक उनके शासन में आधुनिक कतर एक ऊर्जा समृद्ध देश बना.
गैस और ऊर्जा निर्यात से मिले धन ने इस छोटे से खाड़ी देश की सूरत ही बदल दी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'शेख खलीफा बिन हमद अल थानी का रविवार शाम 23 अक्तूबर 2016 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने देश में तीन दिवसीय शोक मनाए जाने का आदेश दिया है.’ हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई कि उनका निधन किस किन वजहों से हुआ है.
कतर के लिए आस्ट्रेलिया के राजदूत एक्सेल वाबेनहोर्स्ट ने ट्वीट के जरिए ‘शाही परिवार और सभी कतर वासियों’के प्रति संवेदना व्यक्त की. वह उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने यह सूचना मिलने के बाद दोहा में सबसे पहले प्रतिक्रिया दी. कई कतरवासियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गैस और ऊर्जा निर्यात से मिले धन ने इस छोटे से खाड़ी देश की सूरत ही बदल दी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'शेख खलीफा बिन हमद अल थानी का रविवार शाम 23 अक्तूबर 2016 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने देश में तीन दिवसीय शोक मनाए जाने का आदेश दिया है.’ हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई कि उनका निधन किस किन वजहों से हुआ है.
कतर के लिए आस्ट्रेलिया के राजदूत एक्सेल वाबेनहोर्स्ट ने ट्वीट के जरिए ‘शाही परिवार और सभी कतर वासियों’के प्रति संवेदना व्यक्त की. वह उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने यह सूचना मिलने के बाद दोहा में सबसे पहले प्रतिक्रिया दी. कई कतरवासियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं