पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) के विमान की उड़ान में दो घंटे की देरी होने से इसमें सवार गुस्साए यात्रियों ने देश के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक और पीएमएल-एन के एक हिंदू सांसद को विमान पर चढ़ने से रोक दिया।
कराची से इस्लामाबाद जाने वाले पीआईए के विमान पीके-370 को उड़ान भरने में सोमवार को ढाई घंटे से ज्यादा की देर हुई, क्योंकि यह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर मलिक और नेशनल एसेंबली के सदस्य डॉ. रमेश कुमार मकवानी के पहुंचने का इंतजार कर रहा था। जब वे पहुंचे तो गुस्साए यात्रियों ने उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया।
स्थानीय मडिया में बार-बार दिखाए जाने वाले एक वीडियो क्लीप के मुताबिक यात्री मलिक पर चिल्ला रहे थे। क्लिप में एक यात्री को कहते सुना गया, 'मलिक साहब, दुख है। आपको वापस जाना चाहिए। आपको इन यात्रियों से माफी मांगनी चाहिए। आपको शर्म करनी चाहिए.. आपके कारण 250 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यह आपकी गलती है जनाब।' उन्होंने कहा, 'मलिक साहब, अब आप मंत्री नहीं रहे। और अगर आप हैं भी तो हमें इसकी कोई फिक्र नहीं..।'
ऑनलाइन वायरल हुए क्लिप में यात्रियों को सांसदों पर हूटिंग करते दिखाया गया है और इसमें क्रू के सदस्य भी शामिल थे।
कुमार को वीडियो में नहीं दिखाया गया, लेकिन डॉन अखबार ने खबर दी कि उन्हें भी विमान में सवार नहीं होने दिया गया।
पीआईए के प्रवक्ता मसूद तजवार ने डॉन से बात करते हुए कहा कि विमान में विलम्ब तकनीकी कारणों से हुआ न कि मलिक के कारण।
तजवार ने कहा, 'पीआईए वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा नहीं देता..तकनीकी कारणों से उड़ान में डेढ़ घंटे का विलंब हुआ।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं