विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बदसलूकी! पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी ने उनके ऊपर फेंका गिलास: रिपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी की.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बदसलूकी! पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी ने उनके ऊपर फेंका गिलास: रिपोर्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर कांच का गिलास भी फेंका. 60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया.

भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार

एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया. खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की जांच टीम का एक सदस्य पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता पर चिल्लाया और बाद में उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की.

पाकिस्तान के पीएम ने कहा, उनके देश में अगला चुनाव एलियन कराएंगे!

एजेंसी ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया. अब्बासी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी एनएबी के एक अधिकारी ने उनके रिमांड के दौरान की. एनएबी के सूत्रों का हवाला देते हुए, अखबार ने बताया कि यह घटना इस्लामाबाद स्थित एनएबी कार्यालय में अब्बासी के साथ पूछताछ के दौरान हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com