अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति के भाई को तालिबान ने मार डाला, परिवार ने की पुष्टि

तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई रोहुल्लाह अज़ीज़ी की हत्या कर दी है.

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति के भाई को तालिबान ने मार डाला, परिवार ने की पुष्टि

अमरुल्ला सालेह पंजशीर घाटी में तालिबान विरोधी विपक्षी ताकतों के नेताओं में से एक हैं.

काबुल:

तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई रोहुल्लाह अज़ीज़ी की हत्या कर दी है. अमरुल्ला सालेह पंजशीर घाटी में तालिबान विरोधी विपक्षी ताकतों के नेताओं में से एक हैं. अज़ीज़ी के हत्या की पुष्टि उनके भतीजे ने शुक्रवार को की है. सालेह के भाई रोहुल्लाह अज़ीज़ी के मारे जाने की खबर तालिबान बलों द्वारा पंजशीर के प्रांतीय केंद्र पर नियंत्रण करने के कुछ दिनों बाद आई है. पंजशीर तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान का अंतिम प्रांत था.

"उन्होंने मेरे चाचा को मार डाला," इबादुल्ला सालेह ने एक टेक्स्ट संदेश में न्यूज एजेंसी को बताया. "उन्होंने कल उन्हें मार डाला और हमें वे उनके शव को दफनाने भी नहीं देंगे. वे कहते रहे कि उनका शरीर सड़ जाना चाहिए."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सालेह पश्चिमी समर्थित सरकार की खुफिया सेवा में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के पूर्व प्रमुख थे, जो पिछले महीने ध्वस्त हो गई थी.