
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महिला अधिकारी जूलिया पियर्सन को खुफिया सेवा के नए निदेशक के तौर पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की है। इस पद के लिए पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गई है।
खुफिया सेवा का प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होता है।
कल ओबामा ने एक बयान में बताया ‘‘जुलिया इस खास एजेंसी का नेतृत्व करने की योग्य है जो न सिर्फ महत्वपूर्ण समारोहों में अमेरिकियों की, बल्कि हमारे वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा करती है । यह हमारे नेताओं और खुद मझे एवं मेरे परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है।’’
उन्होंने कहा कि जुलिया का करियर अनुकरणीय रहा है और मैं जानता हूं कि उनका यह अनुभव इस महत्वपूर्ण एजेंसी से जुड़े पुरुष और महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के दौरान काम आएगा।
वर्तमान में जूलिया पियर्सन यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस (यूएसएसएस) के कार्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं।
खुफिया सेवा का प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होता है।
कल ओबामा ने एक बयान में बताया ‘‘जुलिया इस खास एजेंसी का नेतृत्व करने की योग्य है जो न सिर्फ महत्वपूर्ण समारोहों में अमेरिकियों की, बल्कि हमारे वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा करती है । यह हमारे नेताओं और खुद मझे एवं मेरे परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है।’’
उन्होंने कहा कि जुलिया का करियर अनुकरणीय रहा है और मैं जानता हूं कि उनका यह अनुभव इस महत्वपूर्ण एजेंसी से जुड़े पुरुष और महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के दौरान काम आएगा।
वर्तमान में जूलिया पियर्सन यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस (यूएसएसएस) के कार्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं