विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 30 लोगों की हुई मौत

बाढ़ और भूस्खलन की वजह से सुनसारी में सात, झापा और सिंधुली में चार-चार और सरलही, मोरंग व बांके में तीन-तीन व दंग व बारा में दो-दो लोगों की जानें गई हैं.

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 30 लोगों की हुई मौत
बाढ़ की फाइल तस्वीर.
काठमांडू: नेपाल में मानसून की भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ व भूस्खलन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से सुनसारी में सात, झापा और सिंधुली में चार-चार और सरलही, मोरंग व बांके में तीन-तीन व दंग व बारा में दो-दो लोगों की जानें गई हैं. मकवानपुर व पल्पा में बाढ़ व भूस्खलन से एक-एक मौत हुई है.

हालांकि, गृह मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या 17 बताई है.

ये भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलीं सुषमा स्वराज

जिला प्राकृतिक आपदा राहत समिति ने अपनी आपात बैठक में बाढ़ से करीब 50,000 लोगों के बुरी तरह से प्रभावित होने का अनुमान जताया है. इससे खाद्य पदार्थो व दूसरे सामानों को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा पहले विदेश दौरे के तहत 23 अगस्त को पहुंचेंगे भारत

बाढ़ में सकरपुरा, बनरझूला, बर्सिन, तिलुलिया व कुसाहा में शनिवार सुबह से करीब 2,000 परिवार फंसे हुए हैं.

वीडियो: बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ी


हजारों घर तबाह हो चुके है. तिलाथि, सकरपुरा, मलहानिया, कुसहा, बनारझूला व राजबिराज में दर्जनों बस्तियां तबाह हो गई हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सप्तारी के प्रमुख जिला अधिकारी कृष्ण बहादुर कटुवाल ने कहा कि कोशी नदी के पश्चिमी तटबंध के टूटने का खतरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com