विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

ब्राजील में बाढ़ से 12 की मौत, 10 लापता

साओ पाउलो:

दक्षिणी ब्राजील के इटाओका शहर में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते 12 लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हो गए हैं।

साओ पाउलो राज्य के नागरिक रक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहले पैलमिटल नदी में बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 10 बताई थी और कहा था कि शहर की करीब 10 फीसदी आबादी प्राकृतिक आपदा की वजह से बेघर हो गई है।

इटाओका, साओ पाउलो से लगभग 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और यहां पर बिजली तथा पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित और 100 घर प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि नजदीकी शहर अपैई में भी लगभग 50 घरों को नुकसान पहुंचा है। साओ पाउलो के गवर्नर गेराल्डो एल्कमिन ने सोमवार को प्रभावित इलाके का दौरा किया था, तब उन्होंने 'अत्यंत गंभीर स्थिति' की चेतावनी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com