विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

नेपाल में पांच भारतीय पुलिसकर्मी गिरफ्तार : खबरें

नेपाल में पांच भारतीय पुलिसकर्मी गिरफ्तार : खबरें
सांकेतिक तस्वीर
काठमांडू: पुलिस के एक निरीक्षक सहित पांच भारतीय पुलिसकर्मियों को रविवार को नेपाल में गिरफ्तार किया गया। मीडिया में आयी खबर के अनुसार उन्होंने एक अपराधी की खोज को लेकर नेपाल में प्रवेश किया था। पांचों को नेपाल पुलिस ने सनागांव से गिरफ्तार किया।

नेपाल की 'नेशनल न्यूज एजेंसी' के अनुसार, सादे कपड़ों वाले इन पुलिसकर्मियों के पास हथियार थे। खबर के मुताबिक, पंजाब में एक डॉक्टर की हत्या के आरोपी की खोज में पांचों अच्छाम की ओर जा रहे थे, उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से एक एके-47 राइफल, उसकी 25 गोलियां, एक पिस्तौल और उसकी 12 गोलियां मिली हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, भारतीय पुलिसकर्मी, नेपाल, मीडिया, Indian Policemen, Nepal, Police, Media