विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

वाघा सीमा पर बीटिंग रीट्रिट में पाकिस्तान की तरफ से पहली बार शामिल हुआ सिख रेंजर

वाघा सीमा पर बीटिंग रीट्रिट में पाकिस्तान की तरफ से पहली बार शामिल हुआ सिख रेंजर
लाहौर: वाघा सीमा पर पारंपरिक बीटिंग रीट्रिट में पहली बार एक सिख पाकिस्तानी रेंजर ने हिस्सा लिया। इसमें भारतीय और पाकिस्तानी बल भाग ले रहे थे।

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, सीमा के दोनों ओर के लोगों ने सिख रेंजर अमरजीत सिंह के समारोह के लिए आने पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। अमरजीत ननकाना साहिब के रहने वाले हैं। समझा जाता है कि पाकिस्तान सेना में शामिल होने वाले वह सिख समुदाय से पहले व्यक्ति हैं।

अखबार ने बताया कि अमरजीत ने कहा है कि पाकिस्तान सेना का हिस्सा होकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा और राष्ट्र के लिए जान न्यौछावर कर उन्हें खुशी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाघा सीमा, बीटिंग रीट्रिट, पाकिस्तानी रेंजर, सिख रेंजर, भारत पाक सीमा, Indo Pak Border, Wagah Border, Beating Retreat, Pakistan Ranger, Sikh Ranger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com