विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

अमेरिका में गोलीबारी में 19 घायल, तीन की हालत नाजुक

अमेरिका में गोलीबारी में 19 घायल, तीन की हालत नाजुक
वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य लुसियाना के न्यू ऑर्लीस शहर में कुछ बंदूकधारियों ने रविवार दोपहर मदर्स डे परेड के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो बच्चों सहित कम से कम 19 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि लुसियाना राज्य के सबसे बड़े शहर और मेट्रोपोलिटन इलाके में हुई इस घटना में 10 पुरुष, सात महिलाएं तथा 10 वर्षीय एक लड़का एवं एक लड़की घायल हुए हैं।

स्थानीय वेबसाइट 'नोला डॉट कॉम' के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लड़के को हल्की चोट आई है और उसकी हालत ठीक है जबकि एक महिला एवं पुरुष की रविवार शाम सर्जरी की गई है।

फ्रैंचमैन स्ट्रीट पर हुई इस गोलीबारी के फौरन बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को घटनास्थल से भागते देखा।

पुलिस अधीक्षक रोनल सर्पास ने जानकारी दी कि तीनों संदिग्धों ने सम्भवत: दो अलग तरह के हथियारों से इस घटना को अंजाम दिया है। इसमें से एक संदिग्ध की उम्र 18-22 साल के बीच है और उसके छोटे बाल थे तथा उसने सफेद टी-शर्ट एवं ब्लू जींस पहन रखी थी।

पुलिस प्रवक्ता रेमी बार्डेन ने कहा, कोई भी व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल नहीं है, इसलिए किसी की जान का खतरा नहीं है, लेकिन किसी की हालत की सही जानकारी नहीं है और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बार्डेन ने बताया कि जासूस स्थानीय इलाके के वीडियो जांच रहे हैं तथा सबूत भी जुटा रहे हैं। यह बेहद असमान्य घटना है तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

न्यू आर्लीस इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (ईएमएस) के निदेशक डॉ जेफ एल्डर ने बताया कि तीन पीड़ितों को गंभीर अवस्था में लाया गया था, जिनका ऑपरेशन किया गया है, जबकि बाकियों को आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया है।

सर्पास के मुताबिक, मदर्स डे परेड में 300 से 400 लोग हिस्सा ले रहे थे और गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर लगभग 200 लोग मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में गोलीबारी, मदर्स डे पर गोलीबारी, Firing In US, Firing On Mothers Day