विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

लंदन में गोलीबारी, 1 की मौत

लंदन में गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है.

लंदन में गोलीबारी, 1 की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: लंदन में गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक क्वींसबरी ट्यूब स्टेशन के बाहर मंगलवार रात लगभग नौ बजे गंभीर हालत में पाया गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी.वहीं, गोली लगने से घायल हुए एक अन्य शख्स की उम्र 20 साल के आसपास है। वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जस्टिन हॉविक ने कहा, "खुफिया विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर जांच में व्यस्त हैं और इस घातक हमले की परिस्थितियों की स्पष्ट जानकारी हासिल करने की कोशिश रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं लोगों से जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी देने की अपील करता हूं. अधिकारी इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : लंदन पुलिस ने कहा- ऑक्सफोर्ड सर्कस स्‍ट्रीट पर गोलीबारी के नहीं मिले कोई साक्ष्य

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: