विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2015

चीन के बाजार में आग लगने से 17 से अधिक लोगों की मौत

बीजिंग:

एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चीन के गुआंगडोंग प्रांत में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह घटना गुरूवार को हुईडोंग काउंटी के एक बाजार में हुई। इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित मालगोदाम में लगी आग से 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

'शिन्हुआ' समाचार एजेंसी के अनुसार आग पर गुरूवार शाम तक काबू पा लिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई और एक दमकलकर्मी बुरी तरह से झुलस गया।

आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लगा है, जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बहुमंजिला इमारत में आग, गुआंगडोंग, चीन में आग, Guangdong, Warehouse Fire, Fire In China