विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

मास्को में आग से 17 मरे

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजधानी मास्को में मंगलवार तड़के एक बाजार स्थित गोदाम से भड़की आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
मास्को: राजधानी मास्को में मंगलवार तड़के एक बाजार स्थित गोदाम से भड़की आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। आपातकालीन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक कचालोवस्की बाजार स्थित एक गोदाम में आग सुबह 4.50 बजे लगी।

पुलिस ने बताया कि हीटर को ऑन छोड़ने पर आग लगी होगी क्योंकि रात के समय तापमान गिरकर शून्य डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया था।

हादसे के बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर राहत कार्य चला रहे हैं।

ज्ञात हो कि एक निर्माणाधीन गगनचुम्बी इमारत के एक टॉवर में लगी आग कुछ ही देर में विकराल हो गई। निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यह यूरोप की सबसे लम्बी इमारत होगी।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, "हमारा मानना है कि बाजार में रहने वाले प्रवासी श्रमिक हैं। श्रमिक किस देश से ताल्लुक रखते हैं, अब हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"

मास्को प्रवासी सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया, "शवों की पहचान की जा रही है, लेकिन शवों के बुरी तरह जल जाने से उनकी पहचान में मुश्किलें आ रही हैं।"

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मास्को Moscow, आग, Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com