
फाउंटेन व्यू टॉवर्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है (AFP)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुर्जी खलीफा के पास आवासीय इमारत में आग लगी
निर्माण में इस्तेमाल होने वाले ज्वलंतशील पदार्थ हो सकते हैं आग की वजह
आग पर काबू पा लिया गया है, जान माल की हानि नहीं
बताया गया कि यह आग भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे लगी. दबुई मॉल और दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के पास आग लगी है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक था जब आसमान में काला धुआं नज़र आने लगा. दुबई सरकार ने बताया कि क्रू और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है. इस बिल्डिंग को रियल एस्टेट कंपनी एमार बना रही है.
Fire at Fountain Views towers has been brought under control; cooling operations are underway pic.twitter.com/QcNoBxEgjv
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 2, 2017
इस प्रोपर्टी के तीन टॉवर हैं और हर एक में 60 माले हैं जिसके अप्रैल 2018 तक पूरे हो जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि हाल ही के सालों में दुबई की कई बड़ी इमारतों में आग की बड़ी दुर्घटनाओं का मामला सामने आया है. इसकी वजह इमारतों में इस्तेमाल होने वाले कोटिंग के पदार्थों को बताया जा रहा है जो कि ज्वलंतशील माने जाते है.

31 दिसंबर 2015 में आतिशबाज़ी के बाद लक्ज़री डाउनटाउन होटल में आग लग गई थी. इससे काफी हलचल मच गई थी क्योंकि यह पूरी घटना दुनिया भर में लाइव प्रसारित हुई थी. हादसे में 16 लोग घायल भी हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं