बीजिंग:
चीन के जिलिन प्रांत में सोमवार को एक कसाईखाने में आग लगने की घटना में कम से कम 119 लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय राजधानी चांगचुन से पूर्वोत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर देहुई शहर के मिशाजी में जिलिन बाओयुआनफेंग पॉल्ट्री कम्पनी के कसाईखाने में सुबह 6.06 मिनट पर यह आग लगी।
दुर्घटना के समय करीब 300 कामगार मौजूद थे, जब उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी और बाद में काला धुंआ निकलता देखा।
कामगारों ने बताया कि जिस समय आग लगी फार्म का मुख्य फाटक बंद था, करीब 100 लोग बच निकलने में कामयाब रहे।
प्रांतीय राजधानी चांगचुन से पूर्वोत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर देहुई शहर के मिशाजी में जिलिन बाओयुआनफेंग पॉल्ट्री कम्पनी के कसाईखाने में सुबह 6.06 मिनट पर यह आग लगी।
दुर्घटना के समय करीब 300 कामगार मौजूद थे, जब उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी और बाद में काला धुंआ निकलता देखा।
कामगारों ने बताया कि जिस समय आग लगी फार्म का मुख्य फाटक बंद था, करीब 100 लोग बच निकलने में कामयाब रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं