
फिनलैंड में टुर्कू शहर के एक व्यस्त बाजार में छुरेबाजी की घटना हुई थी
टुर्कू (फिनलैंड):
फिनलैंड की पुलिस ने शनिवार को कहा कि छुरेबाजी की घटना से संबंधित नई जानकारी आने के बाद वह इसे अब आतंकी हमला मान रही है. पुलिस ने मोरक्को के रहने वाले 18 साल के एक नागरिक की संदिग्ध के रूप में पहचान की है. इस हमले में दो लोग मारे गए थे. पुलिस ने शुक्रवार को छुरे से लैस संदिग्ध को गोली मारकर घायल करने के बाद पकड़ लिया था. इससे पहले उसने दक्षिण-पश्चिम फिनलैंड के टुर्कू शहर के एक व्यस्त बाजार में छुरे से हमला किया था. पुलिस ने एक बयान में कहा, 'घटना की शुरुआत में हत्या के मामले के तौर पर जांच की गई, लेकिन बाद में रात में मिली सूचना को देखते हुए अब अपराध में आतंकी इरादे से हत्या तथा उसकी कोशिश का मामला शामिल किया गया है.'
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से दहला स्पेन,13 लोगों की मौत, पुलिस ने 4 आतंकियों को मार गिराया
पुलिस ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा, 'संदिग्ध की पहचान कर ली गई है. वह मोरक्को का रहने वाला 18 साल का व्यक्ति है.' पुलिस ने कहा कि हमले में घायल हुए लोगों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई. घायलों में एक इतालवी तथा दो स्वीडिश नागरिक शामिल हैं, बाकी घायल लोग फिनलैंड के ही हैं. शुक्रवार की रात टुर्कू के एक अपार्टमेंट से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन के एक अधिकारी मार्कस लैने ने कहा, 'छापेमारी की गई और अब छह संदिग्ध हमारी हिरासत में हैं, जिनमें मुख्य संदिग्ध और पांच अन्य शामिल हैं.' उन्होंने कहा, 'हम पांच अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर हम निश्चित नहीं है कि उनका इससे (हमले से) कोई लेना-देना है. हम उनसे पूछताछ करने के बाद ही आपको कोई और जानकारी दे सकते हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से दहला स्पेन,13 लोगों की मौत, पुलिस ने 4 आतंकियों को मार गिराया
पुलिस ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा, 'संदिग्ध की पहचान कर ली गई है. वह मोरक्को का रहने वाला 18 साल का व्यक्ति है.' पुलिस ने कहा कि हमले में घायल हुए लोगों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई. घायलों में एक इतालवी तथा दो स्वीडिश नागरिक शामिल हैं, बाकी घायल लोग फिनलैंड के ही हैं. शुक्रवार की रात टुर्कू के एक अपार्टमेंट से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन के एक अधिकारी मार्कस लैने ने कहा, 'छापेमारी की गई और अब छह संदिग्ध हमारी हिरासत में हैं, जिनमें मुख्य संदिग्ध और पांच अन्य शामिल हैं.' उन्होंने कहा, 'हम पांच अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर हम निश्चित नहीं है कि उनका इससे (हमले से) कोई लेना-देना है. हम उनसे पूछताछ करने के बाद ही आपको कोई और जानकारी दे सकते हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)