इराक में बगदाद की ओर कूच कर रहे सशस्त्र चरमपंथी राजधानी से 60 किलोमीटर के दायरे में पहुंच गए हैं और सुरक्षा बलों के साथ उनका भीषण संघर्ष चल रहा है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इराक के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
अमेरिका ने बगदाद में अपने दूतावास की रक्षा के लिए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है और चरमपंथियों पर हवाई हमले करने पर विचार कर रहा है। चरमपंथियों ने मोसुल शहर तथा उत्तरी बगदाद के एक बड़े इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
इराकी अधिकारियों ने जोर दिया है कि 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांत' (आईएसआईएल) के जेहादियों के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे चरमपंथियों को पीछे रोकने में कामयाबी मिली है, लेकिन चरमपंथी उनसे अब भी कई क्षेत्रों को छीन रहे हैं।
इस संकट से देश के लाखों लागों के विस्थातिप होने तथा देश के तेल उत्पादन पर असर पड़ने की आंशका है। इस बात की भी आशंका है कि सुरक्षा बल बगदाद में चरमपंथियों का माकूल जवाब नहीं दे सकेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि दियाला प्रांत की राजधानी बाकूबा पर कल रात हुए हमले में उग्रवादियों ने उसके कुछ हिस्सों और आसपास के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया था।
This Article is From Jun 17, 2014
बगदाद के करीब पहुंचे चरमपंथी, संयुक्त राष्ट्र ने कहा, इराक के अस्तित्व को खतरा
- Reported by: AFP
- World
-
जून 17, 2014 20:02 pm IST
-
Published On जून 17, 2014 19:51 pm IST
-
Last Updated On जून 17, 2014 20:02 pm IST
-
बगदाद: