ओबामा ने कहा-बच्चों को बंदूक हिंसा से बचाना है
वॉशिंगटन:
अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कांग्रेस को अपने आखिरी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में कहा कि वह अपना ध्यान हमारे भविष्य की ओर केंद्रित करना चाहते हैं। ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित दुनिया के कई हिस्सों में दशकों से अस्थिरता बनी हुई है और अलकायदा और ISIS से अमेरिका को सीधा खतरा है।
इस संदेश में उन्होंने जो बातें कहीं, उसके खास अंश इस प्रकार हैं :
इस संदेश में उन्होंने जो बातें कहीं, उसके खास अंश इस प्रकार हैं :
- बंदूक हिंसा से हमारे बच्चों को बचाना, समान कार्य के लिए समान वेतन, पेड लीव (काम के दौरान ली गईं ऐसी छुट्टियां जिनमें सैलरी से पैसे नहीं कटते), न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने जैसे मुद्दों के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।
- ISIS के खिलाफ लड़ाई तीसरा विश्व युद्ध नहीं है।
- हमने हर राज्य में इतनी आजादी सुनिश्चित की है कि जो व्यक्ति जिसे प्यार करता है, उससे शादी कर सकता है।
- जो प्रगति हमने की है, अपरिहार्य नहीं है। यह हमारे चॉइस का परिणाम है जो हम मिलकर तय करते हैं।
- चलिए भविष्य की बात करें और उन चार बड़े सवालों की बात करें जो अभी देश के सामने खड़े हैं।
- पहला, इस नई अर्थव्यवस्था में हम सभी को समान अवसर और सुरक्षा कैसे दे सकते हैं?
- दूसरा, हम कैसे तकनीक को अपने लिए और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं? और यह भी कि यह तकनीक हमारे खिलाफ न जाए, ऐसा कैसे कर सकते हैं? खासतौर से तब जब बात क्लाइमेट चेंज जैसी चुनौतियों की हो।
- तीसरा, हम अमेरिका को सुरक्षित कैसे रखें और दुनिया का नेतृत्व कैसे करें, वह भी बिना 'पुलिसवाला' बने हुए?
- चौथा और आखिरी, हम राजनीति किस प्रकार से करें कि हमारे भीतर जो सबसे बढ़िया है, वह सामने आए- न कि जो सबसे बुरा है, वह सामन आ जाए?
- यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, आज के समय में, दुनिया की सबसे मजबूत और स्थायित्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं