भारत और चीन की सेना के बीच पांचवा संयुक्त अभ्यास 'हैंड इन हैंड' कुनमिंग मिलेट्री अकादमी में सोमवार से शुरू हो गया है।
12 दिन चलने वाले इस साझा अभ्यास में सबसे ज़्यादा ज़ोर आतंकवाद से निपटने और आपदा के वक्त मानवीय सहायता दिए जाने पर रहेगा।
दोनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ चलाए अभियान में मिली सफलता के अनुभव को भी साझा करेंगे।
भारत की ओर से सेना की नगा रजीमेंट के सैनिक शामिल हुए है। करीब 175 जवानों का दल वायुसेना के विमान से रविवार को कुनमिंग पहुंचा था, वहीं चीन की ओर से भी इतनी ही तदाद में सैनिक इस संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले रहे है।
चीन की ओर से कहा गया है कि ऐसे साझा अभ्यास आपसी सहयोग बढ़ाने और करीबी संबध को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
वहीं चीन में भारत के राजदूत अशोक कांत ने ज़ोर दिया है कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद से निपटना होगा और साथ ही हर स्तर पर रक्षा सहयोग को बढ़ाना होगा।
भारत की ओर से विश्वास जताया गया है कि यह अभ्यास दोनों देशों के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
पहली बार 2007 में चीन के यूनाना में , दूसरी बार कर्नाटक के बेलगाम में , तीसरी बार चीन के सिचुआन में और चौथी बार पुणे में यह आयोजन हुआ था।
12 दिन चलने वाले इस साझा अभ्यास में सबसे ज़्यादा ज़ोर आतंकवाद से निपटने और आपदा के वक्त मानवीय सहायता दिए जाने पर रहेगा।
दोनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ चलाए अभियान में मिली सफलता के अनुभव को भी साझा करेंगे।
भारत की ओर से सेना की नगा रजीमेंट के सैनिक शामिल हुए है। करीब 175 जवानों का दल वायुसेना के विमान से रविवार को कुनमिंग पहुंचा था, वहीं चीन की ओर से भी इतनी ही तदाद में सैनिक इस संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले रहे है।
चीन की ओर से कहा गया है कि ऐसे साझा अभ्यास आपसी सहयोग बढ़ाने और करीबी संबध को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
वहीं चीन में भारत के राजदूत अशोक कांत ने ज़ोर दिया है कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद से निपटना होगा और साथ ही हर स्तर पर रक्षा सहयोग को बढ़ाना होगा।
भारत की ओर से विश्वास जताया गया है कि यह अभ्यास दोनों देशों के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
पहली बार 2007 में चीन के यूनाना में , दूसरी बार कर्नाटक के बेलगाम में , तीसरी बार चीन के सिचुआन में और चौथी बार पुणे में यह आयोजन हुआ था।
इसके बाद दोनो देशों के बीच तनाव बढ़ने की वजह से सैन्य अभियान ठंडे बस्ते में चला गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-चीन संयुक्त अभ्यास, हैंड इन हैंड, कुनमिंग मिलेट्री अकादमी, Indo-china Joint Exercise, Hand In Hand, Kunming Military Academy