विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

क्यूबा को अमेरिका से गिफ्ट की कोई जरूरत नहीं : फिदेल कास्त्रो

क्यूबा को अमेरिका से गिफ्ट की कोई जरूरत नहीं : फिदेल कास्त्रो
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति 89 वर्षीय कास्त्रो पिछले हफ्ते नजर नहीं आए थे (फाइल फोटो)
हवाना: क्यूबा के फिदेल कास्त्रो ने अमेरिका और अपने देश के बीच मेलमिलाप का विरोध जारी रखने का संकेत देते हुए एक लेख में कहा कि क्यूबा को अमेरिका से 'उपहारों की कोई जरूरत नहीं है।'

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति 89 वर्षीय कास्त्रो पिछले हफ्ते नजर नहीं आए थे, जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वामपंथी देश का दौरा किया था। ओबामा की उस यात्रा का मकसद संबंध सामान्य बनाना था।

ओबामा की क्यूबा यात्रा के बारे में अपनी पहली प्रकाशित टिप्पणी में कास्त्रो लगता है कि दोनों देशों के बीच आधी सदी से अधिक पुरानी शत्रुता को भुलाने और माफ करने को तैयार नहीं है। उन्होंने समाचार पत्र ग्रैनमा में लिखे लेख में घोषणा की है कि क्यूबा को 'साम्राज्य से किसी भी उपहार की जरूरत नहीं है।'

कास्त्रो ने यह टिप्पणी 'अल हेरमानो ओबामा- ब्रदर ओबामा' शीर्षक वाले एक लेख में की है। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों को सुनने से किसी को भी दिल का दौर पड़ सकता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्यूबा, फिदेल कास्त्रो, बराक ओबामा, क्यूबा अमेरिका संबंध, Cuba, Fidel Castro, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com