विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

पाकिस्तान में सूफी दरगाह में विस्फोट, 40 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान के पास भीड़भरी एक सूफी दरगाह में शक्तिशाली विस्फोट होने के कारण कम से कम 40 लोग मारे गए जबकि 100 अन्य घायल हो गए। डेरा गाजी खान से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित साखी सरवर दरबार के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहला विस्फोट हुआ था। दो विस्फोट दरगाह के भीतर उस समय हुए जब बचाव अभियान चल रहा था। क्षेत्र में आपात राहत सेवा के चिकित्सा प्रभारी नातिक हयात ने बताया कि 40 लोग मारे गए और 100 अन्य घायल हो गए। घायलों में से करीब 20 की हालत गंभीर है। संवाददाताओं को बताया गया कि घायलों में बुजुर्ग, महिला और बच्चे शामिल हैं। हयात ने कहा कि करीब 60 घायलों को डेरा गाजी खान, मुल्तान तथा समीप के अस्पतालों में ले जाया गया है। शेष को अन्य अस्पतालों में भिजवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि दरगाह मुख्य शहरों से काफी दूर है। टीवी चैनलों में खबर आई है कि संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को बचावकर्मियों ने दबोच लिया। हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान लड़ाके सूफी दरगाहों को गैर-इस्लामी मानते हैं तथा पूर्व में उन पर कई बार हमले कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सूफी, दरगाह, विस्फोट