![गाजा में हमास की कैद से मुक्त हुई महिला सैनिक : इजराइल गाजा में हमास की कैद से मुक्त हुई महिला सैनिक : इजराइल](https://c.ndtvimg.com/2023-10/ft2uq4go_israeli-woman-soldier-freed_625x300_30_October_23.jpg?downsize=773:435)
यरूशलम:
हमास के खिलाफ फिलिस्तीनी क्षेत्र में संचालित इजरायल के एक ऑपरेशन के बाद, गाजा पट्टी में एक महिला इजरायली सैनिक को कैद से रिहा करा लिया गया. सेना ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
सेना ने एक बयान में कहा, "7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपहरण किए जाने के बाद सैनिक ओरी मेगिडिश को एक जमीनी अभियान के दौरान कल रात रिहा करा लिया गया."
बयान में कहा गया, "सैनिक की चिकित्सकीय जांच की गई, उसकी हालत ठीक है और वो अपने परिवार से मिल चुकी है."
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मेगिडिश की एक तस्वीर जारी की, जिसमें वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ घिरी हुई नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं