विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

कनेक्टिकट में 'जानबूझकर' किया गया था प्लेन क्रैश, अब जांच कर रही है एफबीआई

कनेक्टिकट में 'जानबूझकर' किया गया था प्लेन क्रैश, अब जांच कर रही है एफबीआई
न्यूयार्क: अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट में 'जानबूझकर' किए गए उस प्लेन क्रैश की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) कर रही है, जिसमें जोर्डन के एक छात्र की मौत हो गई थी, और अमेरिकी फ्लाइट प्रशिक्षक ज़ख्मी हो गया था. यह जानकारी अधिकारियों तथा अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को दी.

मंगलवार को न्यूयार्क से लगभग 120 मील (192 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में स्थित ईस्ट हार्टफोर्ड में यह प्लेन क्रैश होकर आग के गोले में तब्दील हो गया था. 'न्यूयार्क टाइम्स' के अनुसार, क्रैश में बचे फ्लाइट प्रशिक्षक ने जांचकर्ताओं को बताया है कि यह हादसा नहीं था.

मारे गए व्यक्ति की पहचान ट्रेनी पायलट 28-वर्षीय फेरास फ्रेतेक के रूप में हुई है, जो समाचारपत्र के अनुसार जोर्डन का नागरिक था. समाचारपत्र के मुताबि, उसे पिछले ही साल निजी पायलट के रूप में सर्टिफिकेट जारी किया गया था, और वह एक इंजन वाले विमान को उड़ाने के लिए अधिकृत था.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, पाइपर पीए-34 विमान ईस्ट हार्टफोर्ड पहुंचने ही वाला था, जब वह क्रैश हुआ, जिससे बिजली की लाइनें खराब हो गईं.

बुधवार को नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा, "यह क्रैश जानबूझकर की गई हरकत के कारण हुआ था..." एनटीएसबी ने यह भी बताया, "एनटीएसबी अब तक जांच में मिले सभी सुराग भी एफबीआई को भेजने की प्रक्रिया में है..."

स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह प्लेन सेना तथा वाणिज्यिक विमानों के लिए इंजन बनाने वाली एयरोस्पेस कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी के निकट क्रैश हुआ. कंपनी के दुनियाभर में 33,500 कर्मचारी हैं, और उनकी वेबसाइट के मुताबिक, पिछले साल उनका राजस्व 14 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.

ईस्ट हार्टफोर्ड पुलिस के अनुसार, लेफ्टिनेंट जॉश लिटविन ने पत्रकारों को बताया कि एफबीआई केजांचकर्ता क्रैश की जगह की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब वे (एफबीआई) जांच कर रहे हैं... किसी भी परिस्थिति और किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता..."

टेलीविज़न फुटेज में विमान का मलबा सड़क पर जलता देखा गया था. एक गवाह ने एनबीसी टेलीविज़न से कहा था, "यह किसी फिल्म के दृश्य जैसा था..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफबीआई, कनेक्टिकट प्लेन क्रैश, फेरास फ्रेतेक, जोर्डन का छात्र, अमेरिकी फ्लाइट प्रशिक्षक, FBI, Connecticut Plane Crash, American Flight Instructor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com