विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2022

US में खोई 28 साल की भारतीय महिला, FBI ने ढूंढने में मांगी मदद, ऐसा है हुलिया

FBI की जानकारी के अनुसार मायुशी भगत (Mayushi Bhagat) 2016 में F1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका पहुंची थी. उसने यूनिवर्सिटी ऑफ हैंपशायर और फिर न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी में दाखिला लिया था. 

US में खोई 28 साल की भारतीय महिला, FBI ने ढूंढने में मांगी मदद, ऐसा है हुलिया

अमेरिका (US) में एक भारतीय महिला के न्यूजर्सी (New Jersey) से गायब होने के तीन साल बाद उसे अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI)  ने "खोए हुए व्यक्तियों की लिस्ट" में डाला है.  FBI अब लोगों से महिला के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मदद मांग रही है. मायुशी भगत (Mayushi Bhagat) को 29 अप्रेल 2019 की शाम को आखिरी बार न्यूजर्सी के अपार्टमेंट को छोड़ते हुए देखा गया था. उसने रंगीला पजामा पैंट और काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी. मायुशी के परिवार ने उसके खोने की रिपोर्ट 1 मई 2019 को खिलाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसका कद 5 फीट 10 इंच है, मध्यम बनावट है , काले बाल हैं और भूरी आंखे हैं. 

FBI की जानकारी के अनुसार मायुशी भगत 2016 में F1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका पहुंची थी. उसने यूनिवर्सिटी ऑफ हैंपशायर और फिर न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी में दाखिला लिया था. 

FBI की नेवार्क डिविज़न ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर खोए हुए लोगों की लिस्ट में डाल दिया. FBI के स्पेशल एजेंट जेम्स डेन्नहे ने यह जानकारी दी. मायुशी को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू आती है.  न्यू जर्सी के दक्षिणी प्लेनफील्ड इलाके में उसके दोस्त रहते हैं. FBI ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास मायुशी भगत के बारे में जानकारी हो वो स्थानीय FBI अफसर या फिर पास के अमेरिकी दूतावास या कौंसलावास में इसकी जानकारी दे सकता है.    FBI ने अपनी वेबसाइट पर मायुशी भगत का पोस्टर खोए हुए लोगों के तौर पर लगाया है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com