विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

परिजनों को 72 साल बाद मिलेंगे द्वितीय विश्वयुद्ध में लापता हुए पायलट के अवशेष

परिजनों को 72 साल बाद मिलेंगे द्वितीय विश्वयुद्ध में लापता हुए पायलट के अवशेष
प्रतीकात्मक फोटो
टिपटोन (अमेरिका): द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान (72 साल पहले) अपने विमान के साथ लापता हुए एक लड़ाकू पायलट के अवशेषों की पहचान कर ली गई है. मध्य इंडियाना में पाए गए अवशेषों का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ करने के लिए इसे उनके परिवार को सौंपा जाएगा.

डिफेंस अकाउंटिग एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि 2013 में इटली के सांता क्रिस्टीना में एलवुड के वायुसेना के लफ्टिनेंट रॉबर्ट मैकन्टॉश के लड़ाकू विमान के मलबे का पता चला था जिसके बाद उनके अवशेष की पहचान की गई. सरकार ने उसके अवशेष की सही पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का इस्तेमाल भी किया और इसे उनकी बहन के डीएनए के साथ मिला कर देखा गया.

21 वर्षीय मैकन्टॉश 12 मई 1944 को जब इटली के पियासेंजा में दुश्मनों के खिलाफ हवाई हमले के मिशन के बाद लौट रहे थे तब उनका पी-38 लाइटनिंग विमान लापता हो गया था. मैकन्टॉश की बहन जिनेन बेकर को जब 1944 में क्रिसमस के आसपास उनके भाई के लापता होने की खबर मिली थी तब वह हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके भाई की खोज के लिए इटली गए थे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द्वितीय विश्व युद्ध, लापता पायलट के अवशेष, World War 2, World War 2 Aircraft Discovered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com