
- हांगकांग के व्यावसायिक क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध का बड़ा अमेरिकी बम मिला है, जिसकी लंबाई करीब 5 फीट है
- बम का वजन लगभग450 किलोग्राम है और इसे निष्क्रिय करने के लिए हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया है
- पुलिस ने बताया कि लगभग 1090 घरों को खाली कराया गया, जिनमें लगभग 6,000 लोग रहते हैं
हांगकांग में एक निर्माण स्थल पर द्वितीय विश्व युद्ध के समय बचा एक बड़ा अमेरिकी निर्मित बम मिला है, जिसके बाद रातों-रात हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया है ताकि विशेषज्ञ इस बम को निष्क्रिय कर सकें. पुलिस ने बताया कि बम 1.5 मीटर यानी कि करीब 5 फीट लंबा और लगभग हजार पाउंड (450 किलोग्राम) वजन का है. इसे हांगकांग द्वीप के पश्चिम हिस्से में स्थित एक बिजी आवासीय और व्यावसायिक जिले में निर्माण श्रमिकों ने खोजा है.
पुलिस अधिकारी एंडी चैन टिन-चू ने अभियान से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमने पुष्टि की है कि यह वस्तु द्वितीय विश्व युद्ध का बम है." उन्होंने कहा कि "इसके निपटान से जुड़े असाधारण रूप से उच्च जोखिमों" के कारण, लगभग 1,900 घरों, जिनमें 6,000 लोग रहते हैं, को "तुरंत खाली करने का आग्रह किया गया."
बम को निष्क्रिय करने का अभियान शुक्रवार देर रात शुरू हुआ और शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे तक चला. इस अभियान में कोई हताहत नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक, युद्ध के दौरान यह शहर जापानी सेना के कब्ज़े में था, जिसके बाद यह जापानी सेना और नौवहन का अड्डा बन गया. संयुक्त राज्य अमेरिका ने अन्य मित्र देशों की सेनाओं के साथ मिलकर जापानी आपूर्ति लाइनों और बुनियादी ढांचे को बाधित करने के लिए हांगकांग पर हवाई हमले किए थे.
बता दें कि हांगकांग में समय-समय पर द्वितीय विश्व युद्ध के बचे हुए बम मिलते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं