विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

दुनिया के कई हिस्सों में 'फेसबुक' हुआ ठप, यूजर हुए परेशान

लोगों को सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर न्यूज फीड और नोटिफिकेशन को खोलने में परेशानी हो रही

दुनिया के कई हिस्सों में 'फेसबुक' हुआ ठप, यूजर हुए परेशान
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोप व एशिया के कुछ हिस्सों में रविवार को फेसबुक एक बार फिर से ठप हो गया है, जिसके चलते यूजर्स को न्यूज फीड और नोटिफिकेशन नहीं मिल पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं से प्राप्त 4,000 से अधिक रपटों में यह कहा गया है कि इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर उन्हें न्यूज फीड और नोटिफिकेशन को खोलने में परेशानी हो रही है.

फेसबुक ने अपने सर्वर स्टेटर पेज पर कहा, "वर्तमान में हम अपने इस पूरे प्लेटफॉर्म पर खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अनुरोध के समय को बढ़ाया गया है. हमारी टीम को इस बारे में पता है और इसके समाधान पर काम जारी है."

ट्विटर पर उपयोगकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, "जब फेसबुक ठप होता है, तो मैं हमेशा ट्विटर पर जाकर देखता हूं कि कहीं ऐसा सिर्फ मेरे साथ तो नहीं हुआ है." किसी और ने ट्वीट किया, "फेसबुक के मेरे सारे नोटिफिकेशंस गायब हो गए हैं. क्या किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है?" इस समस्या को कब तक सुलझाया जा सकेगा, इस बारे में फेसबुक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com