विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

फेसबुक की मदद से मिले 15 साल पहले बिछड़े मां-बेटे

फेसबुक की मदद से मिले 15 साल पहले बिछड़े मां-बेटे
15 साल पहले तीन साल के जोनाथन का उसके पिता ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था
न्यूयॉर्क: नए और पुराने दोस्तों से मिलवाने वाला फेसबुक अब बिछड़ों को उनके परिवार वालों से मिलवाने में भी काफी मददगार साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला कैलिफोर्निया में देखने को मिला, जहां 15 साल पहले अपने बेटे से बिछड़ी मां एक फेसबुक फोटो के जरिये उससे मिलने में कामयाब रही।

15 साल पहले तीन साल के जोनाथन का उसके पिता ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था और वह उसे मैक्सिको लेकर चले गए थे।

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जोनाथन अब 18 साल का हो गया है। पिछले साल फेसबुक पर उसने अपने भाई के साथ अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर पोस्ट करते हुए उसने सोचा था कि शायद इसकी मदद से उसकी मां होप हॉलैंड और उसका भाई सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे खोज ले।

पिछले हफ्ते इस परिवार का पुनर्मिलन हुआ। हॉलैंड अपने बेटे से मिलने की घटना को चमत्कार मानती हैं और फेसबुक का धन्यवाद अदा करने से नहीं थक रही हैं।

जोनाथन से दोबारा मिलने की उम्मीद खो चुकीं हॉलैंड ने कहा, 'मैं खुश हूं। इसमें लंबा समय लगा।'

इस साल जनवरी में फेसबुक पर हॉलैंड को दो छोटे-छोटे बच्चों की एक फोटो दिखी, जिसमें वे नहाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद जोनाथन के एक दोस्त ने उन दोनों की बात कराई। अपनी हाईस्कूल की परीक्षा पूरी करने के बाद जोनाथन केलिफोर्निया वापस लौटने की योजना बना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, कैलिफोर्निया, Hope Holland, होप हॉलैंड, Facebook, Jonathan, Mexico, Social Networking Site, California, ABC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com