विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

फेसबुक ने लोगों के इनबॉक्स से जकरबर्ग के संदेशों को हटाया : रिपोर्ट

तकनीकी से जुड़े समाचार देने वाली वेबसाइट टेकक्रंच ने कहा कि लोगों के इनबॉक्स में आए फेसबुक संदेश हटा दिए गए, ऐसा फेसबुक की ओर से जकरबर्ग और अन्य अधिकारियों के लिए किया गया है.

फेसबुक ने लोगों के इनबॉक्स से जकरबर्ग के संदेशों को हटाया : रिपोर्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
न्यूयॉर्क: फेसबुक उपयोगकर्ताओं का भरोसा तोड़ने के मामले में सवालों के घेरे में है. इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग की ओर से उन्हें प्राप्त संदेश उनके इनबॉक्स से गायब हो गए हैं.  तकनीकी से जुड़े समाचार देने वाली वेबसाइट टेकक्रंच ने कहा कि लोगों के इनबॉक्स में आए फेसबुक संदेश हटा दिए गए, ऐसा फेसबुक की ओर से जकरबर्ग और अन्य अधिकारियों के लिए किया गया है. वेबसाइट ने कहा कि तीन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है जुकरबर्ग से प्राप्त पुराने संदेश उनके इनबॉक्स से गायब हो गए हैं जबकि उस संदेश पर उनकी (उपयोगकर्ता) ओर की गई प्रतिक्रिया मौजूद है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक डेटा लीक से यूरोप के 27 लाख लोग प्रभावित: ईयू

इसमें कहा गया है कि टेकक्रंच ने खुद इसकी समीक्षा की है और इससे पता चलता है कि जकरबर्ग द्वारा लोगों को भेजे गए संदेश अब उनके चैट लॉग्स और फेसबुक के डॉउनलोड योर इंफॉर्मेशन टूल से प्राप्त होनी वाली फाइल में मौजूद नहीं है. वेबसाइट ने कहा कि फेसबुक ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई का फैसला कॉरपोरेट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा, '2014 में सोनी पिक्चर्स का ई-मेल हैक होने के बाद हमने अपने अधिकारियों के संचार को सुरक्षित रखने के लिए कई बदलाव किए हैं. जिसमें मार्क के संदेशों के बने रहने की अवधि निर्धारित करना भी शामिल है.'

VIDEO : क्या आप डेटा चोरी का मतलब समझते हैं?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com