विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2018

मार्क जुकरबर्ग ने बनाई 'सीक्रेट पुलिस', ऐसे पकड़ में आएंगे फेसबुक की जानकारियां LEAK करने वाले

फेसबुक की जानकारी मीडिया में लीक करने वालों को पकड़ने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने 'सीक्रेट पुलिस' तैयार की है. इसकी अगुवाई भारतीय मूल की अमेरिकन सोनिया आहुजा करेंगी.

मार्क जुकरबर्ग ने बनाई 'सीक्रेट पुलिस', ऐसे पकड़ में आएंगे फेसबुक की जानकारियां LEAK करने वाले
मार्क जुकरबर्ग ने 'सीक्रेट पुलिस' तैयार की है.
नई दिल्ली: फेसबुक की जानकारी मीडिया में लीक करने वालों को पकड़ने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने 'सीक्रेट पुलिस' तैयार की है. इसकी अगुवाई भारतीय मूल की अमेरिकन सोनिया आहुजा करेंगी. तो जानकारियों को लीक करने वालों को पकड़ेंगी. मार्क जुकरबर्ग हर हफ्ते कर्मचारियों से मीटिंग करते हैं.

जरा बचके! अब फेसबुक आपके दोस्तों को बताने जा रहा है ये एक और खुफिया जानकारी

जहां वो नए प्रोडक्ट और रणनीतियां हजारों को कर्मचारियों के बीच रखते हैं. सप्ताहित मीटिंग के दौरान 2015 में मार्क ने कहा था- हम जल्द ही जानकारियों को लीक करने वाले को पकड़ेंगे और नौकरी से निकालेंगे.

Facebook के मासिक यूज़र बढ़े लेकिन कम समय बिता रहे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के पूर्व कर्मचारी को मीटिंग में बुलाया था, जिसके बाद इंवेस्टिगेटिव टीम ने उससे पूछताछ की थी.

मार्क जुकरबर्ग ने द गार्जियन से बात करते हुए कहा- ये बहुत हैरान करने वाला. वो कंपनी के बारे में इतना कुछ कैसे जानता है. हम फेसबुक के जरिए दुनिया की सोच बदल रहे हैं. लेकिन ये बहुत अफसोस जनक है. सीक्रेट पुलिस की जांच जोरों पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com