विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

अब Facebook पर हर पोस्ट नहीं होगी Viral, कंपनी करने जा रही है ये बदलाव

अपने सामुदायिक मानकों को अपडेट करते हुए Facebook ने कहा कि वह पोस्टों को सीमित करने के लिए प्रामाणिकता के अलावा तीन अन्य मूल्यों पर भी गौर करेगी, जिसमें सुरक्षा, गरिमा और निजता भी शामिल है.

अब Facebook पर हर पोस्ट नहीं होगी Viral, कंपनी करने जा रही है ये बदलाव
फेसबुक अप्रामाणिक पोस्टों को कर सकती है सीमित
सैन फ्रांसिस्को:

फेसबुक (Facebook) अपने मंच पर हानिकारक कंटेंट को सीमित करने के लिए कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि प्रामाणिकता की कमी वाले पोस्टों की पहुंच को वह सीमित कर सकती है. फेसबुक की उपाध्यक्ष (ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट) मोनिका बिकर्ट ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग जो सामग्री फेसबुक पर देख रहे हैं, वह प्रामाणिक हो. हम मानते हैं कि प्रामाणिकता पोस्ट साझा करने के लिए एक बेहतर वातावरण बनाती है, और इसीलिए हम नहीं चाहते कि लोग फेसबुक का उपयोग गलत तरीके से करें."

अपने सामुदायिक मानकों को अपडेट करते हुए फेसबुक ने कहा कि वह पोस्टों को सीमित करने के लिए प्रामाणिकता के अलावा तीन अन्य मूल्यों पर भी गौर करेगी, जिसमें सुरक्षा, गरिमा और निजता भी शामिल है.

बिकर्ट ने कहा, "अभिव्यक्ति के लिए प्रतिबद्धता सर्वोपरि है, लेकिन हमने देखा हैं कि इंटरनेट दुरुपयोग के लिए नए और व्यापक अवसर पैदा करता है."

फेसबुक ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म को एक सुरक्षित जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

दुनिया से खबरे और भी हैं...

इस देश में पहली बार 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 70 हज़ार के पार

दुबई में भारतीय शख्स को 2 आम चुराना पड़ा महंगा, मिल सकती है ऐसी अजीबोगरीब सजा

पायलट ने चलती फ्लाइट के कॉकपिट पर गिरा दी गरम कॉफी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

तियानानमेन चौक पर 'टैंक मैन' की तस्वीर को लेने वाले फोटोग्राफर का निधन, बालकनी से खींची थी ये फोटो

Video: प्राइम टाइम : फेक न्यूज बनाम असली न्यूज की लड़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com