
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद से कनाडा और अमेरिका के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. अब अमेरिका और कनाडा के बीच एफ-35 लड़ाकू विमानों (US-made F-35 combat Planes) की डील पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. कनाडा के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एएफपी को बताया कि ट्रंप प्रशासन के साथ जारी टेंशन के बीच कनाडा, यूएस मेड एफ-35 लड़ाकू विमानों की एक बड़ी खरीद की समीक्षा कर रहा है. यह घोषणा पुर्तगाल द्वारा यह कहे जाने के दो दिन बाद की गई कि वह भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए 'टैरिफ युद्ध' और अटलांटिक गठबंधन के प्रति उनके अस्थिर समर्थन पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय गुस्से के बीच अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की संभावित खरीद की फिर से जांच कर रहा है.
विकल्प तलाश रहा कनाडा...
ट्रंप ने उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते के तहत आने वाले कनाडाई निर्यात पर शुल्क को निलंबित करने पर सहमत होने से पहले सभी कनाडाई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर पड़ोसी को परेशान कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कनाडा के लोगों को यह सुझाव देकर भड़का दिया है कि उनका देश 51वां अमेरिकी राज्य बन जाए. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले ऑफिशियल वर्किंग-डे में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रक्षा मंत्रालय से कहा है, 'यह निर्धारित किया जाए कि क्या एफ-35 डील, जैसी कि वर्तमान में है, कनाडा के लिए सर्वोत्तम निवेश है... क्या इसके अन्य विकल्प भी हैं जो कनाडा की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं?' यह बात मंत्रालय के प्रवक्ता लॉरेंट डी कैसानोव द्वारा भेजे गए ईमेल में कही गई है.
अमेरिका से कितने F-35 विमान खरीद रहा कनाडा
जनवरी 2023 में कनाडा सरकार ने 88, F-35 विमान खरीदने के लिए दिग्गज अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ कुल 19 बिलियन कनाडाई डॉलर ($13.2 बिलियन) का समझौता किया था. इसने 16 विमानों की पहली खेप के लिए पहले ही भुगतान कर दिया है, जो अगले साल की शुरुआत में डिलीवर होने वाली है. इस सौदे को रद्द नहीं किया गया है, लेकिन बयान में कहा गया है, 'हमें बदलते माहौल को देखते हुए अपना होमवर्क करने की ज़रूरत है, और यह सुनिश्चित करना है कि अनुबंध अपने मौजूदा स्वरूप में कनाडाई और कनाडाई सशस्त्र बलों के सर्वोत्तम हित में है.'
पुर्तगाल के रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
वहीं, पुर्तगाल ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह अमेरिकी F-35 और यूरोपीय विमानों दोनों का रिव्यू कर रहा है, क्योंकि वह अपनी वायु सेना के पुराने F-16 विमानों को बदलने की सोच रहा है. निवर्तमान रक्षा मंत्री नूनो मेलो ने गुरुवार को 'दैनिक पब्लिको' अखबार को दिये एक इंटरव्यू में उन विकल्पों को उठाया, जिसमें "हमारे सहयोगियों की भविष्यवाणी" और "नाटो के संदर्भ में और अंतर्राष्ट्रीय भू-रणनीति के स्तर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की हालिया स्थिति" का जिक्र किया गया. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह नाटो का पूरा खर्च उठाने के मूड में नहीं है. ऐसे में नाटो के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, नाटो में शामिल देश भी नए सिरे से अमेरिका के साथ अपने संबंधों और समझौतों पर विचार करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं