विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ऐतिहासिक चुनाव में मतदान के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया।

स्थानीय समयानुसार मतदान शाम पांच बजे ही समाप्त हो जाना था, लेकिन मतदाता उसके बाद भी मतदान केन्द्रों पर आते रहे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की समयसीमा में एक घंटे का विस्तार कर उसे शाम छह बजे तक कर दिया।

कराची के कुछ मतदान केन्द्रों पर चुनाव स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) तक चला क्योंकि वहां गड़बड़ियों के कारण मतदान बाधित रहा। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि इस बार 60 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है।

पाकिस्तान में 8.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। पाकिस्तान में चुनाव का इतिहास देखें तो अमूमन मतदान का प्रतिशत कम ही रहता है। पिछली बार वर्ष 2008 में हुए चुनाव में महज 44 प्रतिशत मतदान हुआ था।

संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की एसेंबलियों में करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, चुनाव आयोग, मतदान, Polling, Voting In Pakistan