इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर आज बाल-बाल बचे।उनकी गाड़ी के नीचे आतंकियों ने आधा किलो विस्फोटक लगाया हुआ था।
हामिद मीर जियो न्यूज के सीनियर एंकर हैं, पत्रकारिता में उनका काफी नाम है। खबरों के मुताबिक, समय रहते मीर के ड्राइवर ने यह विस्फोटक देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
कहा जा रहा है कि हामिद इसी कार से बाजार गए थे और यह बम भी उसी समय प्लांट किया गया। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया।
हामिद मीर जियो न्यूज के सीनियर एंकर हैं, पत्रकारिता में उनका काफी नाम है। खबरों के मुताबिक, समय रहते मीर के ड्राइवर ने यह विस्फोटक देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
कहा जा रहा है कि हामिद इसी कार से बाजार गए थे और यह बम भी उसी समय प्लांट किया गया। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Explosives Under Hamid Mir's Car, Hamid Mir, Hamid Mir Car, हामिद मीर, हामिद मीर की कार, मीर की कार में बम, Pakistan Journalist, पाकिस्तान पत्रकार