विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 26, 2023

लाल सागर से गुजर रहे जहाज के पास सुनाई दिए विस्फोट, कौन बरसा रहा मिसाइलें?

ये हमले उस रास्ते को खतरे में डाल रहे हैं जो वैश्विक व्यापार में 12 प्रतिशत का योगदान करता है. इसने अमेरिका को लाल सागर शिपिंग की सुरक्षा के लिए एक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक टास्क फोर्स का गठन करने के लिए प्रेरित किया है.

Read Time: 2 mins
लाल सागर से गुजर रहे जहाज के पास सुनाई दिए विस्फोट, कौन बरसा रहा मिसाइलें?
सांकेतिक फोटो

Attack in Red Sea: लाल सागर से गुजर रहे एक जहाज के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई और मिसाइलें देखी गईं. यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. एएफपी के अनुसार यूकेएमटीओ ने कहा कि यमन के पश्चिमी तट पर होदेइदा बंदरगाह के पास 'धमाके सुने गए और मिसाइलें देखी गईं', हालांकि जहाज और उसके चालत दल सुरक्षित हैं.

लाल सागर में हमले कर रहे हूती विद्रोही

ब्रिटिश समुद्री प्राधिकरण (British Maritime Authority) के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को दो अन्य विस्फोट हुए थे, जो होदेइदा के पास एक जहाज के निकट हुए थे. यूकेएमटीओ ने कहा कि कुछ देर बाद जहाज ने किसी बड़े नुकसान या चालक दल के घायल होने की सूचना दिए बिना अपनी यात्रा जारी रखी.

मंगलवार को हुए हमलों के लिए तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है. हालांकि यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हाल के हफ्तों में लाल सागर से गुजरने वाले कमर्शियल जहाजों को निशाना बनाया है जिसमें ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. 

10 कमर्शियल जहाजों को बनाया निशाना

उनका कहना है कि उनके हमले गाजा के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हैं, जहां इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिसमें 35 से अधिक विभिन्न देशों के 10 कमर्शियल जहाजों को निशाना बनाया गया है.

ये हमले उस रास्ते को खतरे में डाल रहे हैं जो वैश्विक व्यापार में 12 प्रतिशत का योगदान करता है. इसने अमेरिका को लाल सागर शिपिंग की सुरक्षा के लिए एक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक टास्क फोर्स का गठन करने के लिए प्रेरित किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बड़े बदलाव की राह पर आगे बढ़ रहा है फ्रांस? संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग से जगी उम्मीद
लाल सागर से गुजर रहे जहाज के पास सुनाई दिए विस्फोट, कौन बरसा रहा मिसाइलें?
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Next Article
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;