विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2021

काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, गोलियों की आवाज सुनाई दी: रिपोर्ट

काबुल में धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गये.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार सैन्य अस्पताल के पास धमाके की सूचना है.

काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, गोलियों की आवाज सुनाई दी: रिपोर्ट
काबुल में सैन्य अस्पताल के पास हुआ धमाका
काबुल:

काबुल में धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गये.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, सैन्य अस्पताल के पास धमाके की सूचना है. इस दौरान लोगों को गोलियों की आवाज सुनाई दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी में एक सैन्य अस्पताल के बाहर गोलीबारी के बाद एक विस्फोट की आवाज सुनी गई, इसके बाद एएफपी के पत्रकारों ने दूसरा विस्फोट सुना.

तालिबान का सर्वोच्‍च नेता हैबतुल्‍लाह अखुंदजादा पहली बार कार्यक्रम में नजर आया: रिपोर्ट

सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि मैं अस्पताल के अंदर हूं. मैंने पहली चौकी से एक बड़ा विस्फोट सुना. हमें सुरक्षित कमरों में जाने के लिए कहा गया.मुझे गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दी.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: