विज्ञापन

लॉस एंजिल्स पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जबरदस्‍त विस्फोट, तीन लोगों की मौत

लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्‍फोट के वक्‍त केंद्र का बम निरोधक दस्ता विस्फोटकों को ले जा रहा था.

लॉस एंजिल्स पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जबरदस्‍त विस्फोट, तीन लोगों की मौत
शहर के एक अधिकारी ने विस्‍फोट को लेकर आतंकवाद की संभावना से इनकार किया है.
  • लॉस एंजिल्स के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुए विस्फोट में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है.
  • विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि किसी अन्य को चोट नहीं आई है.
  • लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्‍फोट के वक्‍त बम निरोधक दस्ता विस्फोटकों को ले जा रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिल्स:

लॉस एंजिल्स के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को जबरदस्‍त विस्‍फोट हुआ. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. एक स्‍थानीय पुलिस अधिकारी ने इसे दुर्घटना बताया है. वहीं लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि दुख की बात है कि तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. साथ ही उन्‍होंने कहा कि विभाग का कोई अन्य सदस्य घायल नहीं हुआ और न ही किसी को अस्पताल में ले जाया गया.

घटना के कुछ घंटों बाद पत्रकारों से बात करते हुए लूना ने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

हमें शुरू से जांंच करनी होगी: शेरिफ  

शेरिफ ने कहा, "30 मिनट में लॉस एंजिल्‍स पुलिस विभाग के बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल को सुरक्षित बना दिया. हमें वापस जाकर शुरू से ही जांच करनी होगी कि क्या हुआ था. मेरे पास अभी जानकारी नहीं हैं."

लॉस एंजिल्‍स पुलिस के साथ ही विभिन्‍न एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. 

आतंकवाद की संभावना से किया इनकार 

शहर के एक निर्वाचित अधिकारी ने विस्‍फोट को लेकर आतंकवाद की संभावना से इनकार किया और इसे एक "एक दुखद दुर्घटना" बताया. 

सुपरवाइजर कैथरीन बार्गर ने कहा, "शुरुआत में कुछ लोग अनुमान लगा रहे थे कि यह कुछ आतंकवादियों द्वारा जानबूझकर किया गया, लेकिन ऐसा नहीं था जैसा कि मैं सुन रही हूं. यह एक दुखद दुर्घटना थी."

विस्‍फोटकों को ले जा रहा था बम निरोधक दस्‍ता!

लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्‍फोट के वक्‍त केंद्र का बम निरोधक दस्ता विस्फोटकों को ले जा रहा था.

एएफपी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि एजेंसियों ने बम विस्‍फोट की जगह पर सुरक्षा घेरा बनाया.

1857 के बाद विभाग में सबसे बड़ी जनहानि: शेरिफ

शेरिफ़ लूना ने कहा कि यह 1857 के बाद से उनके विभाग के लिए सबसे बड़ी जनहानि थी और मारे गए तीनों लोग कुल 74 सालों तक देश की सेवा कर चुके थे. उनके नाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने एक्स पर पोस्ट किया कि "ऐसा प्रतीत होता है कि एक भीषण घटना हुई है जिसमें एक कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण केंद्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई" और जांचकर्ता "अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए" घटनास्थल पर मौजूद हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com