विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मौजूदगी में राष्ट्रपति सचिवालय में देश के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
कोलंबो:

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मौजूदगी में राष्ट्रपति सचिवालय में देश के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजपक्षे 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे हैं. राजपक्षे, आम चुनाव के होने तक सरकार के कार्यवाहक मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

यह घटनाक्रम उनके पूर्ववर्ती व पूर्व सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सामने आया है.

विक्रमसिंघे ने अपनी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा के शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद अपना इस्तीफा दिया है.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

अमेरिका ने 150 भारतीय नागरिकों को वापस भारत भेजा, लगाया ये आरोप

अपने डॉगी को घुमाने गई प्रेग्नेंट महिला पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, मौके पर ही हो गई मौत

रवीना टंडन ने की पाकिस्तान के एटीसी की तारीफ, बोलीं - मानवता, सियासत से जीत गई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का अब लंदन में होगा इलाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com